adampur...jpg

     Jai Sarsawati Mata.

  

welcome-to-homepage-4.gif

'मेरे पति सेक्स करने लायक नहीं, रेप कैसे करेंगे?'

कानपुर।। बहुचर्चित साक्षी रेप कांड में फंसे निलंबित डीएसपी अमरजीत शाही केस में नया मोड़ आ गया है। अमरजीत शाही की पत्नी ने अदालत में चौंकाने वाला हलफनामा दिया है। अपने हलफनामे में अमरजीत की पत्नी मनजीत कौर ने कहा है कि उनके पति शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम ही नहीं हैं, इसलिए रेप करने का सवाल ही नहीं उठता। गौरतलब है कि यूपी के बांदा में बहुचर्चित शीलू कांड में बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी की पत्नी ने भी इसी तरह का हलफनामा दिया था। कैप्टन एम.सी. विद्यार्थी की नाबालिग बेटी साक्षी से रेप के आरोप में जेल गए प्रतापगढ़ के सस्पेंडेड सीओ अमरजीत शाही की जमानत अर्जी स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट में लगाई गई है। इसमें शाही की पत्‍‌नी मनजीत ने ऐफिडेविट देकर कहा है कि 57 साल के उनके पति शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं। गुरुवार को याचिका पर सुनवाई से पहले शाही के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि साक्षी के पहले के बयान और केस डायरी तलब कर ली जाए। उधर, साक्षी के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि साक्षी के दोनों बयानों और केस डायरी के साथ इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को भी तलब कर किया जाए। अदालत ने पहली मई को जांच अधिकारी को केस डायरी और साक्षी के बयानों साथ तलब किया है। पहले बयान में साक्षी ने शाही को पारिवारिक मित्र बताया था, जबकि दोबारा हुए बयान में शाही पर रेप का आरोप लगाया है।
क्या था मामला
करीब सवा दो साल पहले 26 जनवरी के समारोह में साक्षी ने पुलिस लाइन में डमी प्लेन उड़ाया था। उसी वक्त कानपुर कैंट के अधेड़ सीओ अमरजीत शाही, साक्षी पर फिदा हो गए थे। उसने साक्षी के पिता कैप्टन विद्यार्थी से दोस्ती बढ़ाई और घर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोप के मुताबिक, इसके बाद शाही कैप्टन और उनकी पत्‍‌नी की गैर मौजूदगी में उनके घर आने-जाने लगा। आरोप है कि नवंबर, 2010 में एक दिन जब साक्षी घर में अकेली थी, तो शाही ने उससे चाय बनाने को कहा। फिर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया और एमएमएस बना लिया। आरोप के मुताबिक, इसके बाद शाही, साक्षी को ब्लैकमेल करने लगा। उसने साक्षी से एक कागज पर लिखवा लिया कि उसके पिता ने उसके साथ रेप किया है। कानपुर से प्रतापगढ़ ट्रांसफर होने के बाद भी शाही, साक्षी के घर आता रहा या फिर अपने मनपसंद जगह पर उसे बुलाता रहा। 17 मार्च को साक्षी के जहर खाने से मामला मीडिया के सामने आया और शाही कानून के शिकंजे में फंसा।

रिजर्वेशन बिल पर राज्यसभा में भिड़े सांसद, हाथापाई

नई दिल्ली।। सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में रिजर्वेशन के लिए संविधान संशोधन बिल को लेकर राज्यसभा बुधवार को समाजवादी पार्टी और बीएसपी के सांसदों के बीच अखाड़े में तब्दील हो गई। बेल की तरफ बढ़ रहे एसपी के सांसद नरेश अग्रवाल को बीएसपी सांसद अवतार सिंह ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। सांसदों की हाथापाई के बीच सरकार ने राज्यसभा में संविधान संशोधन बिल पेश कर दिया। दोपहर 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो प्रमोशन में आरक्षण का सपोर्ट कर रही बीएसपी और विरोध कर रही समाजवादी पार्टी के सांसद उलझ गए। हंगामे के बीच सरकार ने बिल पेश कर दिया और उसके बाद सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए फिर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस मुद्दे पर लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ और हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। नरेश अग्रवाल का कहना है कि वह केवल अपनी बात कहने के लिए वेल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान बीएसपी सांसदों ने उनका रास्ता रोक लिया। समाजवादी पार्टी के सांसद का कहना है कि वह इसकी शिकायत विशेषाधिकार समिति से करेंगे। समाजवादी पार्टी और बीएसपी दोनों की ही नजर अगले लोकसभा चुनाव पर है। दोनों ही सरकार के इस कदम को उत्तर प्रदेश में राजनीतिक ध्रुवीकरण के रूप में देख रहे हैं। देश के इस सबसे बड़े राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी जहां लगभग 21 फीसद है, वहीं ओबीसी की संख्या 45 फीसद से ज्यादा है। सवर्ण और अल्पसंख्यक मतदाता भी इसके खिलाफ हैं। लिहाजा समाजवादी पार्टी इस विरोध के जरिए बड़ा वर्ग अपने साध खड़ा करने की कोशिश में है। कांग्रेस को लग रहा है कि इस बिल के जरिए जहां दलित वोटों का उसे फायदा होगा, वहीं कोयला घोटाला से भी लोगों का ध्यान हटेगा। हालांकि, पार्टी के एक हलके में इस बात को लेकर चिंता भी जताई जा रही है कि ओबीसी और मिडिल क्लास वोटरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि वी. हनुमंत राव और पार्टी के दूसरे ओबीसी नेताओं ने मौजूदा बिल में ओबीसी से जुड़े प्रावधान शामिल करने की मांग कर दी है।

रिजर्वेशन बिल पर सांसदों के बीच हाथापाई

फिजा केस : शराब और खाने में नहीं था जहर

प्रमुख संवाददाता ॥ चंडीगढ़ 
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी अनुराधा बाली उर्फ फिजा मोहम्मद की मौत की गुत्थी, एक रिपोर्ट के बाद और उलझ गई है। केमिकल एनालिसिस में खुलासा हुआ है कि फिजा के घर से बरामद शराब की बोतल और स्नैक्स में जहर नहीं था। खरड़ स्थित फरेेंसिक साइंस लैब की इस रिपोर्ट से काफी दिनों से इस उम्मीद की जा रही थी कि इससे फिजा की मौत से जुड़ा शायद कोई सूत्र मिल जाए। लैब की यह रिपोर्ट बीती शाम मोहाली पुलिस को दी गई। इससे पहले फिजा के दिल की भी जांच हुई थी, लेकिन वह ऐसी हालत में नहीं था कि यह पता लगाया जा सके कि फिजा की मौत हार्ट फेल्योर या हार्ट अटैक से हुई भी थी कि नहीं। इसी तरह फिजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी कुछ सामने नहीं आया था। फिजा की सड़ी-गली लाश पर चोट के निशान भी नहीं मिले थे। अब इंतजार विसरा रिपोर्ट का है। कुल मिलाकर फिजा की मौत का रहस्य अब और गहराता जा रहा है। पुलिस ऐसा कोई कारण भी नहीं तलाश पाई है कि फिजा की हत्या हुई हो। इसका कारण यह है कि फिजा के घर से भारी मात्रा में कैश और आभूषण मिले थे। अगर कोई चोरी के इरादे से हत्या करता तो इतना कैश नहीं मिलता। गौरतलब है कि फिजा की लाश 6 अगस्त को सड़ी-गली हालत में उसके मोहाली स्थित घर से मिली थी। मामले में चाचा पर भी शक था लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला।

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 10 मरे

चेन्नै।। तमिलनाडु के शिवकाशी के पास मुडलइपेट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भयानक आग में करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 20 लोगों के बुरी तरह झुलस जाने की खबर है। आधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। खबरों के मुताबिक, ओम शिव शक्ति पटाखा फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस समय वहां लगभग 300 लोग काम कर रहे थे। फैक्ट्री में अभी भी धमाके हो रहे हैं। घटनास्थल पर 10 फायरब्रिगेड गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन धमाकों के चलते फायरब्रिगेड कर्मी बिल्डिंग के नजदीक नहीं जा पा रहे हैं। बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है। गौरतलब है कि शिवकाशी में पटाखे की कई फैक्ट्रियां हैं और इस सीज़न में यहां दीवाली के लिए पटाखे बनाने का काम काफी तेजी से होता है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।




व्यापार मंडल का सम्मेलन 29 अप्रेल को-बजरंग दास गर्ग

व्यापार मंडल को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने का उद्देश्य ......................
चण्डीगढ़,28 मार्च: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने जारी बयान में बताया कि 29 अप्रेल को व्यापार मंडल का राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधी सम्मेलन पंचकूला में रखा गया है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने यह भी बताया कि व्यापार मंडल को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने के उद्देश्य से पंचकूला जिला की नई टीम का गठन किया है ताकि टीम के माध्यम से प्रदेश के व्यापारियों की समस्यों को सरकार तक पहुचाकर पहले की तरह समय समय पर हल करवाया जा सके। नई टीम के मुख्य संरक्षक कुलभूषण गोयल, राकेश छाबड़ा, ओ. पी. तनेजा, प्रधान स. सतनाम सिंह चठ्ठा, उपप्रधान सुरेश अग्रवाल, श्याम लाल जिंदल, शान्ति स्वरूप गोयल, आन्नद अग्रवाल, जगदीप अत्री महामन्त्री कृष्ण गोयल
कोषाध्यक्ष आषीश अग्रवाल सचिव दीपक कृष्ण चौहान, कृष्ण लाल गुलाटी, राज कुमार गर्ग, सुभाष चन्द मेहतानी, सुरेन्द्र काठपाल संगठन मन्त्री ओम प्रकाश गर्ग, जगदीप गोयल सहसचिव कृष्ण गर्ग कार्यकारणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, अश्वनी महत्ता, कर्मवीर, सन्दीप बंसल, नरेश नांरग, राजीव गुप्ता, सरेन्द्र जैन, राजेश जैन, विनोद गर्ग, कुलभूषण् सिंगला, धर्मवीर भल्ला, हरजीत राय बजाज, मुकेश मित्तल, पंकज तायल, अशोक कटारीया, अंकुश गुलाटी, संदीप गुप्ता, सतीश बंसल के अलावा ओम प्रकाश सिंगला को व्यापार मंडल का प्रदेश सचिव व दर्शन बंसल को प्रदेश संगठन मन्त्री बनाया गया है।

कांडा ने पुलिस को बताया............

बाबा ने कहा था, मेरा पतन लड़कियों के कारण होगा
पंकज त्यागी। नई दिल्ली 
गोपाल कांडा ने पुलिस पूछताछ में माना है कि वह गीतिका के प्रेम में पागलों की तरह दीवाना था। महिलाओं से दूर रहने के बारे में तारा बाबा की चेतावनी को नजरअंदाज करने का कांडा को भारी दुख है। पुलिस ने अंकिता की गिरफ्तारी की संभावना से इनकार किया है।कांडा ने पुलिस को बताया, 'तारा बाबा ने कई साल पहले मुझे चेतावनी दी थी कि मेरा पतन लड़कियों की वजह से ही होगा। उन्होंने लड़कियों से दूर रहने की हिदायत दी थी। लेकिन मैंने उनकी चेतावनी पर अमल नहीं किया, जिसका मुझे अफसोस है। लेकिन गीतिका से प्रेम करने का मुझे जरा भी अफसोस नहीं है। वह अच्छी लड़की थी। मैं उसे खरोंच लगते भी नहीं देख सकता था।'गोपाल कांडा ने पूछताछ के दौरान

गांधीजी के बाद रुपए पर अगला चेहरा कौन, बताएं?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भारतीय रुपए पर महात्मा गांधी के अलावा दूसरे राष्ट्रीय चेहरों को भी जगह देना चाहती है। आरबीआई लोगों से इस बाबत सुझाव मांग रही हैं। आरबीआई के मुताबिक डॉ भीमराव अम्बेडकर, जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी और छत्रपति शिवाजी के नाम शामिल हैं।

बस-कार की भिड़ंत, सगे भाईयांे की मौत

एनबीटी न्यूज ॥ अंबाला : अंबाला-नारायणगढ़ हाइवे पर आई-10 कार और एक रोडवेज की बस की आमने सामने की टक्कर में कार सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई। नाहन निवासी 50 वर्षीय प्रदीप और 48 साल के अशोेक अपने कारोबार के सिलसिले मंे शिमला जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। पता चला है कि रोडवेज की बस जब नारायणगढ़ से हरिद्वार जा रही थी तो गांव हमीदपुर के पास उसके सामने एक बाइक सवार आकर गिर गया। उसे बचाने के चक्कर मंे बस ड्राइवर ने तेज कट मार दिया। इसी बीच सामने से आई-10 कार आ रही थी। कार की स्पीड शायद ज्यादा थी इसीलिए कार रोकने का मौका ही नहीं मिला और कार सीधे बस के नीचे जा घुसी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के नीचे फंसी कार में सवार दो लोगों को निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में बस के आगे गिरने वाले बाइक सवार को पीजीआई भेज दिया गया है। 

9 तारीख होगी पल्स पोलियो डे 
एनबीटी न्यूज ॥ अंबाला : जिले में शुरू होने वाले पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी शेखर विद्यार्थी ने 9 सितंबर को सभी अधिकारियों को सक्रिय सहयोग देने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसे सफल बनाना हम सबकी नैतिक जिमेवारी है। साथ ही जिले के सभी विभागों को आदेश दिये हैं कि वे अपने विभाग की जीप, वैन और अन्य गाडि़यों को 8 से 11 सितंबर तक सिविल सर्जन अंबाला को उपलब्ध करवायें। 

47.gif

cooltext447677709.gif

Mandi Adampur News.

Adampur JOURANLISTS



Mr.Amit Goyal
Dainik Bhaskar
Boga Mandi,M.Adampur
Mob:09416156973
admbhaskar@gmail.com



Mr. Bansidhar
Editor,Jeevan Aadhaar
Grain Market, M. Adampur
Mob:09896589689 


Mr.DP Bishnoi
Haryana News
College Road,M.Adampur
Mob:9466472003



Mr. Gulshan Allawadi
    
Sach Kahun  
Jawahar Nagar,M.Adampur
Mob: 098967-21883                                   
                     


Mr. Harbhagwan Bhardwaj
Dainik Jagran,
Panjab Kesari
college Road,
M.Adampur
Mob:09416593594
pkadampur12@gmail.com



Mr.Kapil Bhartiya
adampur.in,
Nabh-Chhor & Aaj samaj
college Road,
M.Adampur
Mob:09728325007



Mr. Monu Khanna
adampur times
Tota Ram Market,
M.Adampur
Mob:9034553008
krishanverma2008@gmail.com




Mr. Narender Noonia
Chief Editor adampur.in
Shiv Colony,M.Adampur
Mob:9416867430
adampurnoonia@gmail.com



Mr.Niraj Saini

24 hours(n)
Jawahar Nagar,M.Adampur
Mob:9255581390
niraj856@gmail.com



Mr.Pawan Jain 

Amar Ujala
Boga Mandi,M.Adampur
Mob:9896912341
pawan.jain1989@gmail.com


Mrs. Sangeeta

Dainik Tribune
Jawahar Nagar,M.Adampur
Mob:094664-72008



Mr.Vinod Khanna

Editor, adampur times
Tota Ram Market,
M.Adampur
9253079683
vinodkhanadampur@gmail.com

पारस की पत्नी ने पुलिस को सूइसाइड नोट दिया

संपादकीय ......

जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं

सरकार के इस निर्णय की तारीफ करनी होगी कि उसने मोबाइल टावरों से होने वाले रेडिएशन का खतरा दूर करने की दिशा में जरूरी कदम उठाने के बारे में गंभीरता से सोचा। नए निर्देश के मुताबिक अब मोबाइल कंपनियों को रेडिएशन का स्तर 90 प्रतिशत तक कम करना होगा। यह फिक्र बिल्कुल वाजिब है कि इससे आम आदमी की सेहत पर बहुत खराब असर पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या के लिए क्या सिर्फ सरकारी एजेंसियों की कोताही और प्राइवेट सर्विस प्रवाइडरों का लालच ही कसूरवार है? इसे समझने के लिए आप एक बार इससे संबंधित निर्देशों पर नजर दौड़ाएं। निर्देशों में कहा गया है कि टीवी टावर के आसपास कोई मकान नहीं होना चाहिए। निर्देश देना तो आसान है, लेकिन मौजूदा हालात में यह देखा जाना भी जरूरी है कि ये टावर कब लगे थे। जहां-जहां और जब-जब जिन इलाकों में टीवी टावर लगे थे, तब वहां की स्थिति क्या थी। दिल्ली की बहुतेरी अनधिकृत बस्तियों की तरह कहीं वहां भी बाद में टावर के आसपास बसावट तो नहीं हो गई। ऐसे लोग भी कम न होंगे जिन्होंने अपनी खुशी से आर्थिक फायदे के लिए खुद ही अपने घरों पर या उसके आसपास टावर लगवाया। यह जरूर है कि सरकार ने उन्हें उस समय टावरों से होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षित नहीं किया और अवैध (बसावट या टावर लगाने की कार्रवाई) गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगाई। इसलिए यह हर तबके की मिलीजुली गलतियों का सम्मिलित नतीजा है और इसे रेग्युलेट करने में अब राजधानी दिल्ली सहित अनेक जगहों पर अनेक तकनीकी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। बहरहाल, टेलिकॉम इन्फोर्समेंट रिसोर्स ऐंड मॉनिटरिंग एजेंसी अब इस पर बाकायदा निगरानी रखने का काम करेगी। अच्छी बात यह है कि सरकार अब ज्यादा रेडिएशन वाले मोबाइल सेटों को भी बंद करने के मामले में खासी गंभीर नजर आ रही है। 31 अगस्त 2013 तक ऐसे सेट बंद कर दिए जाने होंगे। इन नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है। यदि इन निर्देशों का ठीक से पालन होता है तो भारत दुनिया के उन 10 प्रतिशत देशों में शुमार हो जाएगा जहां ये सावधानियां बरती जाती हैं। तकनीक का विकास और इंसान के लिए उसका इस्तेमाल वहीं तक जायज है जहां तक वह समाज को कोई नुकसान न पहुंचाए।



 
  
Search:

Please get in touch with any comments or reactions to site and e:mail Send msg...
website : www.adampurtimes.co.cc
E:mail :  vinodkhanadapur@gmail.com
<><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><>

 
.

********************************************************

Copyrights 22012 - 13. All rights reserved by adampurtimes.co.cc  
Designed by : Krishan Khanna, Mobile: +91 90345-53008