adampur...jpg

Adampur News

6 Sept. 2012

स्कूल एसोसिएशन ने मनाया अध्यापक दिवस,130 अध्यापिकांए सम्मानित
देश के भविष्य का भार अध्यापकों के कंधो पर : जिंदल
आदमपुर टाइम्स।
हरियाणा यूनाईटेड स्कूल एसोसिएशन जिला हिसार की और से द्वारा स्थानीय शिव ओम सभागार में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें जिला हिसार के सभी निजी विद्यालयों के अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हिसार की विधायिका व मुख्य अतिथि सावित्री जिंदल व विशिष्ट अतिथि एफसी कालेज की प्राचार्या डॉ.रजना शर्मा ने दीप प्रवज्जिलत कर किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि आज के बदलते दौर में बच्चों के प्रति शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जो भी ज्ञान शिक्षकों द्वारा मिलता है उसकी बदौलत ही उनके े जीवन की दिशा निर्धारित होती है, इसलिए अध्यापकों का फर्ज बनता है कि वे बच्चों को गुणवतापूर्क व अच्छी शिक्षा दे ताकि वे अपना तथा देश को नाम रोशन कर सकें। जिंदल ने शिक्षकों को देश व समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता है तथा युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन के रूप में देश के भविष्य को संवारने का भार पूरी तरह अध्यापक वर्ग के कंधो पर है। उन्होनें  पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद्््््््््््््््चिह्नों पर चलते हुए उनके आदर्शो को जीवन में अपनाने की अपील की। सावित्री ने एसोसिएयान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है, तथा ऐसे आयोजन समय समय पर किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में जिले के निजी  विद्याालयों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली करीब 130 महिला शिक्षकों व उत्कृष्ठ रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.विजय खेड़ा ने अतिथियों का सम्मान किया व सहयोग हेतू सभी विद्यालयों व अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक के निजी सचिव भूपेन्द्र गंगवा, आईएस नहल, वेदरावल, धनश्यामदास, तेलूराम, सुभाष श्योराण, ओमप्रकाश सिहाग, जेपी पाहवा, नरेश शर्मा, सीमा शर्मा, सुमन राठौड़, वीना,शशिकला,रेनू, सोनम सहित आदि उपस्थित थे।

एक दिन में तीन शव मिलने से सनसनी
आदमपुर टाइम्स।
कस्बे में गत दिवस एक ही दिन में अलग अलग जगहों पर तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई व एक ही समय में तीन शव मिलने की घटना से हर कोई अचम्भित नजर आया।  गांव सारंगपुर के खेतों में सड़क किनारे किसान सुरेन्द्र, आदमपुर शमशान भूमि परिसर के पास माली चन्द्र पाल व आदमुर रजबाहे में एक अज्ञात शव मिलने से पुलिस कर्मचारी भी पूरे दिन पेशोपेश में नजर आए। आदमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर हिसार पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पहली घ्टना में जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र बृजलाल अपने खेत में किसी कार्य के लिए गया हुआ था। देर घायलावस्था में पड़ा था तथा उसके शरीर पर चोटें आई हुई थी। बाद में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मृतक सुरेंद्र के चाचा के लड़के कृष्ण कुमार के ब्यान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं आदमपुर श्मशान भूमि परिसर के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार भिजवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के अमेठी जिला निवासी चंद्रपाल गांव सीसवाल स्थित शिव मंदिर में माली का काम करता था। इससे पहले चंद्रपाल श्मशान भूमि के पास ही बने शांति पार्क में काम करता था। मंगलवार शाम को भी वह श्मशान भूमि में आया हुआ था। यहां पर उसने शराब का सेवन किया। बाद में वह बुधवार को मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों ही मौतों के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अब 24 घंटे निशुल्क सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे डेरा के अनुयायी, एक कॉल पर सहायतार्थ हाजिर होंगे,गंगवा में खोला कार्यालय 
आदमपुर टाइम्स।
मानवता भलाई करने व प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा गंगवा स्थित शाह सतनामपुरा आश्रम में हिसार व गंगवा ब्लॉक का संयुक्त रूप से ब्लॉक स्तरीय कार्यालय खोला गया। कार्यालय का शुभारंभ हरियाणा के 25 मैम्बर दिनेश मेहता इन्सां की मौजूदगी में सेवादारों ने 'धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा नारा लगाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित सेवादारों व सांध संगत को संबोधित करते हुए दिनेश मेहता इन्सां ने कहा कि कार्यालय खुलने से हिसार क्षेत्र में मानवता भलाई के कार्यों को ओर अधिक बल मिलेगा। उन्होने बताया कि जल्द ही इस कार्यालय में एम्बुलैंस की सेवा भी आमजन के लिए उपलब्ध करवाएगी जाएगी। उन्होने कहा कि हिसार व गंगवा ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों (महिला व पुरूषों) की लिस्ट बनाकर रिकॉर्ड के रूप में कार्यालय में मौजूद रहेगी। दिनेश मेहता इन्सां ने बताया कि किसी भी विपति के समय क्षेत्र के लोग कार्यालय के फोन नम्बर 7206219036 पर सम्पर्क कर सकते हैं। विंग के सेवादार कार्यालय में 24 घंटे मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा वर्तमान में 72 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। इन्ही मानवता भलाई के कार्यों के कारण डेरा सच्चा सौदा आज विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पूज्य हुजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां की पावन दिशा निर्देश में ये सेवादार किसी भी विपति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर जिले के पन्द्रह मैम्बर, हिसार व गंगवा ब्लॉक के सात मैम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, शहर व गांव के भंगीदास, सुजान बहने, सहयोगी सुजान बहनों के अलावा सभी समितियों के सेवादार उपस्थित थे। 

ڴUU ‚ŠS 緤 Uˆ

U UU

ڴUU ŠU U Ǹ 緤U 緤 U U U U U U U U U U ȴU U ™ U SU U U ™ Ȥ Uˆ U SUU ܰ UU ΰ Ž ̷ yz ڴU U U U UU 緤 U˜ UU U w U v U ׿ U U 緤 U ٷU U UU 淤U U 檤 Ǹ ԴU U‡ Ǹ UU Ǹ ǸȤ UU ⷤ 水 U U U ƒ U ŠU UU U ܻ UU U ڴU ˆ ԴU U‡ U ԴU ˆ ˜ U U ԴU UU S U U 緤ˆⷤ U ƒ U U ƒU U U U U ٷU SUU U淤U U U U U 緤 U跤 U UU U U‡ ܻ U U

 

U S 淤

U UU

U UU S UǸ 淤 U U ‘ Ԥ mU S̷ S 緤 ‘ , ˆ ‡ Ԥ mU ܷ չU Ԥ ‘ 淤 ׷ ‘ ‡ U Ԥ ˜ ״ ׷ U Ԥ 淤 U ˜ Ԥ 鷤 , 淤 U ˜ U w- U S̷ l Ԥ U . hU ’ˆ 淤 Ԥ U ߿U S 緤 R Ԥ l Ԥ S· U 淤 ַ ‹ 緤 淤 Ԥ U U ׷ U ˜ UԤ ‹ ‹ Ԥ ܰ U U l Ԥ Ž ‰ 淤 Ԥ ˆ Ԥ U

 

緤 񴤷 €U UU U

U UU

緤 €U UU U Ǹ U ŠU ‡ 谿 U U 𴤷 U ܻ U U U U 緤 c‡ ״U Ǹ ιU U U U U U, UU, , , , , Ÿ‡, U, , , , U, U׿, ‰, U U U U U 緤 緤ˆⷤ U U 𴤷 UU U ɸ 谿 ץ U. U U U U ‡ U 緤 U ץ 緤 U U U U U 緤 € UU €U U U淤 𴤷 U U‡ SS‰ U“Š淤U U մŠ 洿 活 U

 

Ǹ U ƒ

U UU

U Ǹ U ߷ ƒ U ‹U US U U U ٷU U UU U w U SUU U U €UU U U U U ߷ U UU ƒ U ƒ U U U U 緤 ƒ ߷ UǸ Ǹ UU U U UU U

 

U

U UU

U Ÿc‡ U vw U, z ŠM U U w €ߴU Š UUU U U U U Š շ ܰ U U Š UU UU w~ U ܰ U U U U UU U wv-vv - ‡ U v } UU L° U  

5 Sept. 2012

हजकां कार्यालयों का शुभारंभ 5 से 6 तक
आदमपुर टाइम्स। आम जनमानस की समस्याओं को जोर-शोर से उठाने, उसके निवारण तथा पार्टी से संबंधित अन्य गतिविधियों हेतु हजकां ने हिसार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले हर विधानसभा हलके में पार्टी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए हजकां अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई के मीडिया प्रभारी संजय गौतम ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को विधायक रेनुका बिश्नोई इन कार्यालयों का उद्घाटन करेंगी। इसके तहत श्रीमती रेनुका बिश्नोई 5 सितंबर को सुबह 9 बजे नारनौंद, 11 बजे उचाना, 1 बजे बरवाला तथा 3 बजे उकलाना, 6 सितंबर को सुबह 9 बजे हांसी व 10 बजे बुवानीखेड़ा हलके में अपने कर कमलों से पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगी। श्री गौतम ने बताया कि हजकां अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई के  आदेशानुसार हिसार लोकसभा क्षेत्र के हलकों में पार्टी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हजकां अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई चाहते हैं कि उनके संसदीय क्षेत्र का हर व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर पार्टी ऑफिस में आ सके, ताकि पार्टी उसकी समस्या के निवारण हेतु कदम उठा सके।

स्कूल में बच्चे की पिटाई, माफी मांगकर जान छुड़ाई
आदमपुर टाइम्स।
निकटवर्ती अग्रोहा के हिन्द पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले दूसरी कक्षा के छात्र रोहित की इसी स्कूल के कुलदीप नामक अध्यापक द्वारा बुरी तरह पिटाई किये जाने पर उसके परिजनों ने अग्रोहा पुलिस को शिकायत दी, जिसके चलते स्कूल के प्रिंसीपल एवं उपरोक्त अध्यापक को माफी मांगकर जान छुड़ानी पड़ी। रोहित निकटवर्ती सारंगपुर का रहने वाला था। ध्यान रहे इसी तरह आदमपुर के एक निजि स्कूल में भी एक छात्र की पिटाई करने पर स्कूल संचालकों एवं अध्यापक को माफी मांगकर जान छुड़ानी पड़ी थी।

गीता देवी के निधन पर शोक जताया
आदमपुर टाइम्स।
आदमपुर के हलवाई टूण्डर भाई पवन भाई की माता गीता देवी के निधन पर यहां की ब्राह्मण सभा, दाधिच ब्राह्मण सभा, नामदेव सभा, हलवाई एसोशिएशन के पदाधिकारियों तथा सभी सामाजिक धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

नामदेव सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त
आदमपुर टाइम्स।
स्थानीय संत नामदेव छिंपा समाज सेवा समिति एवं हिसार संत नामदेव छिम्पा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संत नामदेव समाज हितेषी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत नामदेव उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र कोटा के मुख्य प्रबंधक निर्देशक तथा कोटा से प्रकाशित नामदेव पत्रिका के प्रबंधक सम्पादक भेरूलाल पटोदी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस संबंध में आदमपुर संत नामदेव समिति की एक बैठक प्रधान हनुमान राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पटोदी को श्रृद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर राठौड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि उनके निधन से समाज को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई होना मुश्किल है। इसी तरह संत नामदेव सभा हिसार के संगठन सचिव तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सतबीर वर्मा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि पटोदी समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। पत्रिका के माध्यम से समाज को एकता के सुत्र में बांधने का काम ही नहीं बल्कि उन्होंने समाज के गरीब विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए आईटीआई का भी निर्माण करवाया। जिसमें समाज के नहीं बल्कि अन्य वर्ग के भी हजारों बेरोजगारों ने प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त किया।

राज ठाकरे पर लगाम की जरूरत
महाराष्ट्र में मनसा नेता राज ठाकरे द्वारा बार-बार जिस तरह की भाषा बोली जा रही है, अपने आप में शर्मनाक है। वे कभी पत्रकारों को धमकी देते है तो कभी कलाकारों को धमकी देते है एवं अनेक बार उत्तरी भारत के लोगों एवं बिहारियों को महाराष्ट्र में होने वाले उपद्रव के लिए जिम्मेदार ठहराकर उन्हें महाराष्ट्र से खदडऩे की धमकी दे रहे है। यही नहीं इससे पहले वे महाराष्ट्र में रेलवे के पेपर देने आये बेरोजगारों के साथ मार पिटाई करते है तथा कई बार वहां मजदूरी करने वाले मजदूरों, ड्राईवरों की पिटाई करने का हुकुम दे डालते हैं। इस बारे में महाराष्ट्र सरकार का रवैया भी ठीक नहीं लगता है एवं ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र सरकार भी उन्हें प्रोत्साहन दे रही है तथा वोटों की राजनीति कर रही है। हालांकि राज ठाकरे पर केस दर्ज किया गया है, लेकिन नहीं लगता कि उन पर कोई कार्यवाही होगी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने ही राज ठाकरे की बात का समर्थन कर दिया है। जिससे स्पष्ट है कि राज ठाकरे के हौसले बुलंद है एवं कार्यवाही न होने के चलते वे बार-बार न केवल गलत बातें करते है बल्कि जब चाहे उत्तर भारतीयों पर हमले भी करवा देते हैं। इस मामले में ठाकरे पर लगाम लगाने की जरूरत है अन्यथा इसके आगे चलकर देश को दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया
आदमपुर टाइम्स।
स्थानीय खैरमपुर रोड़ स्थित नवभारत हाई स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद् एवं स्कूल के डायरेक्टर भजनलाल जाजूदा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गुरूजन एवं माता-पिता का सम्मान करते हुए संस्कार युक्त व नैतिकता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर देश के अच्छे नागरिक बने। उन्होंने कहा कि लग्र व मेहनत के साथ पढ़ाई करके देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। इस अवसर पर संस्था की तरफ से बच्चों ने सभी अध्यापकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल संचालक लीलूराम जाजूदा सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। इसी तरह आदमपुर के अन्य स्कूलों शंाति निकेतन, आदर्श हाई स्कूल, सनराईज हाई स्कूल, गुरू द्रोणाचार्य, व्यापार मंडल विश्वास स्कूल, श्री कृष्णा प्रणामी हाई स्कूल, मद प्राईड स्कूल, नवयुग हाई स्कूल, बाल भारती हाई स्कूल, विवेकानन्द, एवरग्रीन हाई स्कूल, नॉदर्न इंटरनैशनल स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इनैलो नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किलें
आदमपुर टाइम्स।
हरियाणा सिविलसेवा (एचसीएस) में अपने कार्यकाल के दौरान अपने चेहतों को सिविल सेवा में नामांकित करने तथा सेवा की शर्तो में छूट देकर शामिल करने के मामले को लेकर इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा तथा दो पूर्व मुख्य सचिवों व तीन पूर्व वितायुक्तों की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई को इस 8 साल पुराने मामले में बढ़े पैमाने पर गड़बडिय़ां मिली है। जिस पर जांच एजेन्सी ने सुप्रीम कोर्ट में इनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाझी, अपराधिक षडय़ंत्र व भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी है। इस मामले में कुल 14 नामांकनों को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में 6 याचिकाएं दायर करके चुनौती दी गई थी।

यातायात नियमों की पालना जरूरी : जिन्दल 
भट्टूकलां, 2 सितम्बर (एस)। यातायात को नियंत्रित एवं व्यवस्थित करने के लिए केवल नियम बनाना ही प्रयाप्त नही होता बल्कि लोगों को इन नियमों की जानकारी होना और इन नियमों का पालन करना जरूरी है। यातायात नियमों की पालना से ही दुर्घटना पर अंकुश लगता है। यह बात हरियाणा पुलिस के सड़क सुरक्षा संगठन के जिला समन्वयक कृष्ण कुमार जिन्दल ने भट्टूकलां की अनाजमण्डी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज के युग में तेजी से बढ़ रहे सड़क यातायात तथा बाजारों व सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण को रोकना समय की जरूरत बन गया है। यातायात नियमों की अलहेलना और सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण कई बार जानलेवा साबित होते है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सर्व प्रथम लोगों को जागृत करना बहुत जरूरी है। जागृति से ही किसी भी अभियान को मंजिल मिलती है। उन्होंने कहा कि हर वाहन चालक को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। वाहन चलाते समय उपयुक्त साईड़, हैल्मैट, सीट बैल्ट, आवश्यकता अनुसार डिपर का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाल का प्रयोग न करना, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाना व वाहन चलाते समय पूरे कागजात होना बहुत जरूरी है। अगर नियमों की अवेहना हो तो पुलिस द्वारा चालान काटना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि इस चालान से चालक को सबक मिलता है। चालकों को पुलिस द्वारा चालान काटते समय कोई दुव्र्यहार व किसी प्रकार की सिफारिस नही करवानी चाहिए। इन दिनों नाबालिंग चालकों द्वारा वाहनों को चलाने की होड़ सी लगी है। ऐसे में इन नाबालिंगों को जागरूक रकने क ेसाथ- साथ उनके अभिभावकों में भी जागृति लाना जरूरी है। सड़क सुरक्षा संगठन पुलिस व जनता के बीच कड़ी का काम करती है। वहीं समय- समय पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दे रही है। सड़क सुरक्षा संगठन अब यातायात पुलिस के साथ मिलकर नाबालिंग चालकों व उनके अभिभवकों को जागरूक करने का काम करेगी।

अपराधों पर अंकूश लगाने के लिए गस्त बढ़ाएगी पुलिस 
भट्टूकलां, 2 सितम्बर (एस)। भट्टूकलां पुलिस थाने में औमप्रकाश ने थाना प्रभारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे सीआईए फतेहाबाद से तबदील होकर यहां आए है। इससे पहले थाना प्रभारी निर्मल सिंह 15 दिनों के लिए कोर्स पर चले गए है। नव नियुक्त थाना प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन शांति स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस गस्त बढ़ाएगी। जनता को जगरूक होकर पुलिस का सहयोग देना चाहिए। अपने आसपास होने वाले अपराधिक घटनाओं या अपाराधिक प्रवृति के लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दें ताकि अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। 

सूलीखेड़ा में बेग व वर्दियां वितरित 
भट्टूकलां, 2 सितम्बर (एस)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सूलीखेड़ा में एसएसए के तहत विद्यार्थियों का वर्दियां व बेग बांटे गए। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मधुबाला व सरपंच रामप्रकाश गोदारा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। मुख्य शिक्षक महेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं लागू कर रखी है। लोगों को जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। शिक्षा को बढ़ावा देने से ही समाज की तरक्की होती है। इसलिए हर विद्यार्थी को पढ़ाई में रूची लेनी चाहिए। इस दौरान स्कूल में पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर अध्यापक अशोक कुमार, सुरेन्द्र सिंह, बलजीत सहित अनेक अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे। 

हवन यज्ञ व जागरण 17 को 
भट्टूकलां, 2 सितम्बर (एस)। फतेहाबाद मार्ग पर स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में 17 सितम्बर को हवन यज्ञ व जागरण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बाबा रामदेव सेवा समिति के सदस्य छोटूराम जांगड़ा व जीतराम भाखर ने बताया कि इस हवन यज्ञ में शहर के अनेक गणमान्य लोग आहूति डालेंगे। जागरण की तैयारियां पूरे जोरों से चल रही हे। उन्होंने बाया कि मन्दिर  में समय- समय पर भण्डारा भी लगाया जाता है।      

 
.

********************************************************

Copyrights 22012 - 13. All rights reserved by adampurtimes.co.cc  
Designed by : Krishan Khanna, Mobile: +91 90345-53008